27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: युवतियों ने दिखाई हिम्मत, मनचले अधेड़ को किया काबू

महिलाओं ने कानूनी कार्रवाई से किया मना

2 min read
Google source verification
molestation with girl in anoopgarh

molestation with girl in anoopgarh

Video : विश्वास उठने लगा तो पुलिस की टूटी चुप्पी, आठ वारदातों में संलिप्त गैंग के पांच आरोपित गिरफ्तार

अनूपगढ़। सूरतगढ से चलकर अनूपगढ़ आने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक मनचले अधेड़ को पकड़ कर युवतियों तथा महिलाओं ने पकड़ कर रेलवे पुलिस के हवाले किया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ से चलकर अनूपगढ़ आने वाली ट्रेन में सरूपसर से एक व्यक्ति अनूपगढ़ के लिए रवाना हुआ। रामसिंहपुर के पास उस व्यक्ति ने अपने सीट के सामने बैठी महिलाओं तथा युवतियों के फ़ोटो खींचने शुरू कर दिए। सामने बैठी युवती को अधेड़ पर शक हो गया यह बात उसने पास बैठी महिला को बताई।

Video: संगरिया में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन

कांग्रेस-भाजपा बोलते तो है राम जैसा लेकिन कर्म है रावण जैसा

महिला ने जब उस व्यक्ति से उसका मोबाइल ले कर देखना चाहा तो उसने मोबाइल देने से मना करते हुए मोबाइल की स्क्रीन तोड़ दी तथा मोबाइल को खिड़की से बाहर फेंकने का प्रयास किया। तभी पास बैठी एक अन्य महिला सवारी ने उसके मोबाइल को काबू कर लिया। इस बीच व्यक्ति ने वहां से भागने का प्रयास किया तो अन्य सवारियों ने उसे काबू कर अनूपगढ़ स्टेशन पहुंचने पर उसे आर पी एफ चौकी के जवानों को सुपुर्द किया।

Video: सर्दी ने दी दस्तक, मंदिर भी छुपा कोहरे में

आर पी एफ के पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम निवासी वार्ड नम्बर 6 प्रेमनगर अनूपगढ़ हाल वार्ड नम्बर 15 जैतसर बताया।आर पी एफ के कांस्टेबल भगत सिंह तथा हेड कांस्टेबल राधेश्याम स्वामी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए सलामत मसीह से उसका मोबाइल तथा उसके दस्तावेज जब्त कर उसके मोबाइल के मेमोरी कार्ड खंगाला तो उसमें उन युवतियों के कई फ़ोटो मिले। पुलिस ने मोबाइल कार्ड आधार कार्ड तथा राशन कार्ड लेकर जी आर पी एफ को सूचना दे दी।

पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर के लिए मुसीबत बना की-पैड मोबाइल