
श्रीगंगानगर। पदमपुर थाना इलाके के गांव 23 बीबी में गृह क्लेश से तंग आकर एक महिला ने अपने दो मामूस बच्चों को गोद में लेकर पानी की डिग्गी में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि रविवार सुबह गांव 23 बीबी निवासी सोनू (30) पत्नी सोनू ने गृह क्लेश से तंग आकर अपने पांच साल के बेटे कालू व दो साल की बेटी गौरी को लेकर डिग्गी में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से शव डिग्गी से निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।
पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि पति-पत्नी में अनबन के कारण यह घटना होना सामने आया है। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
13 Aug 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
