3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाएं समाज की रीढ़, सुरक्षा का ध्यान रखने का लिया संकल्प

सूरतगढ़.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा महिलाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए समाज में उन्हें समान अवसर प्रदान कर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान किया। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र संचालिका बीके रानी ने बताया कि नारी में वह शक्ति है जो घर को स्वर्ग बन सकती है।

2 min read
Google source verification

सूरतगढ़.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा महिलाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए समाज में उन्हें समान अवसर प्रदान कर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान किया। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र संचालिका बीके रानी ने बताया कि नारी में वह शक्ति है जो घर को स्वर्ग बन सकती है। सेवा केंद्र पर आई इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष संगम, परङ्क्षमदर बेदी,ज्योति मुंजाल, पूर्व पार्षद संतोष गिरी आदि ने विचार रखे। मंच का संचालन बीके पुष्पा ने किया तथा सभी को सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच केन्द्र में डॉ.संजोली सोनी, तारा साहू,दया तनेजा , सुमित्रा, मुस्कान भाटी व अंजू ने केक काटकर महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर चिकित्सालय कर्मी रविन्द्र गोदारा, सतनाम ङ्क्षसह, करनैल ङ्क्षसह, अखिलेश कुमार, अब्दुल मजीद, प्रभूराम, महेश कुमार, शैलेन्द्र सोखल, राजेन्द्र सारस्वत आदि ने विचार रखे। वही, महावीर इन्टरनेशनल की ओर से सीएचसी में एक सादे समारोह में महिला नर्सिंग स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा ने कहा कि महिला नर्सिग स्टाफ की ओर से सीएचसी में मरीजों की सेवा में सराहनीय सेवाएं दी जा रही है। डॉ. मांगीलाल लेघा ने कहा कि लेबर रूम में पूरा नर्सिंग स्टाफ समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहा है। इनके सहयोग से प्रतिमाह करीब 250 प्रसव हो रहे हैं। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। महावीर इंटरनेशनल संस्था के सम्भागीय अध्यक्ष संजय बैद,केन्द्र अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, सम्भागीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा,गवर्निंग काउंसिल सदस्य सत्यनारायण झंवर, पूर्णराम कारगवाल, वीरा केन्द्र की अध्यक्ष अंजना ङ्क्षसह, रीजन-5 की वूमैन एम्पॉवरमेंट एवं बेबी किट की डिप्टी डायरेक्टर नीतू बैद, सचिव नेहा बैद, कुलविन्द्र कौर, संजना वर्मा, रेखा वर्मा आदि ने विचार रखे।

यह भी पढ़े…

रात में मुंह पर कपड़ा बांध आया हमलावर, पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मारा, पुत्र जख्मी

जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के तहत जिला परिषद सदस्य द्रोपती भादू को सम्मानित किया। इसके तहत जिला कलक्टर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र मय 5 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की।

यह भी पढ़े…

भारत ने 29 साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान को दिया था बड़ा घाव, तबाह हो गया था मियांदाद का करियर

अध्यापिकाओं का किया सम्मान

राजियासर क्षेत्र में महिला दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों की ओर से शनिवार को कस्बे के निजी विद्यालय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता सुमन नरूला, खुशबू चोटिया, कांता व प्रियंका व शारीरिक शिक्षा मधुबाला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण करने तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए विशेष भागीदारी निभाने वाली,अनिता, दीक्षा बवेजा,सुनीता व कविता सारस्वत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता कमला ने स्वरचित कविता सुनाई।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग