13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: शिक्षकों ने छात्राओं को कमरे में बुलाया, फिर केक कटवाने के बहाने किया दुर्व्यवहार

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने के आरोपों की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
school-girl

Photo Source: Meta AI

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गुरु शिष्य के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गजसिंहपुर क्षेत्र के गांव थांदेवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने के आरोपों की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई है।

शिक्षा विभाग की संयुक्त जांच समिति ने चार शिक्षकों को दोषी पाया है। रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और विद्यालय के बाहर तीन दिन से तालाबंदी कर प्रदर्शन जारी है।

जांच में सामने आई गंभीर अनियमितता

सीबीईओ अनीता गुंबर द्वारा गठित जांच कमेटी ने विद्यालय के व्याख्याता मुकेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार, संजय कुमार, महिला पीटीआई मनिंदर कौर के खिलाफ शिकायतों की जांच की। रिपोर्ट में सामने आया कि फरवरी माह में वेलेंटाइन डे के अवसर पर इन शिक्षकों ने छात्राओं को एक कमरे में बुलाया, केक कटवाया और उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया।

शिक्षक-शिष्य के रिश्ते पर लगा धब्बा

जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद शिक्षा विभाग ने सभी चारों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक जैसे पद पर बैठे लोग यदि इस तरह का व्यवहार करेंगे तो विद्यालयों की गरिमा और छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा बढ़ेगा।

शिक्षा विभाग सख्त, कार्रवाई की तैयारी में

इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। रिपोर्ट में दोषी पाए गए चारों शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। एक तृतीय श्रेणी पीटीआई के खिलाफ अलग से जिला स्तर पर जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
-सत्यप्रकाश टेलर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), श्रीगंगानगर