
अलवर के कठूमर उपखंड के गांव तसई में भगवान विष्णु की तीन फीट ऊंची काले पाषाण की प्राचीन मूर्ति निकलने से लोगों के बीच चर्चा की विषय बना हुआ है। भगवान् विष्णु की मूर्ति निकलने के बाद दर्शन करने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दरअसल, ब्राह्मण समाज के सती मंदिर के पास एक प्राचीन टीला था। उसकी करीब एक माह पूर्व खुदाई की गई। टीले से निकाली गई मिट्टी एक प्लॉट पर डाली गई। गुरुवार को जब ट्रैक्टर से मिट्टी को समतल कराने का काम चल रहा था कि अचानक ट्रैक्टर मिट्टी में दबे पत्थर से टकरा गया।
उस प्लॉट के मालिकों ने फावड़े आदि से मिट्टी हटाई तो वहां एक मूर्ति दिखाई दी। इसके बाद अनेक लोगों ने मूर्ति को उठाकर सीधा किया तो भगवान विष्णु की मूर्ति निकली। मूर्ति निकलने की सूचना पर लोग इकट्ठे होकर मूर्ति के दर्शन को आने लगे।
सरपंच मुकेश चौहान और गांव के बुजुर्ग भूमि दत्त शर्मा ने बताया कि तसई गांव प्राचीन है और आज भी गांव में कई जगह ऊंचे टीले है। बताया जाता है कि करीब पंद्रहवीं शताब्दी में एक ऊंचे टीले पर तानहौरी गांव बसाया गया। अब तसई गांव के नाम से जाना जाता है। तसई में अति प्राचीन शिव मंदिर भी खुदाई में मिले। 1968 में भी अनेक दुर्लभ मूर्तियां खुदाई में मिली। उसे पातालेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।
तसई गांव में भगवान विष्णु की मूर्ति निकलने की सूचना मिली है। पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है। प्रशासन की ओर से मूर्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सुखाराम पिंडेल, एसडीएम, कठूमर
Published on:
28 Jun 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
