
मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
Mumbai Goa Vande Bharat Train Timetable: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार (27 जून) को बहुप्रतीक्षित मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले है। यह गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और गोवा के मडगांव (Madgaon) के बीच चलेगी।
सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस मॉनसून के दौरान कोंकण रेलवे रूट पर लगाए गए गति प्रतिबंध के कारण फ़िलहाल सप्ताह में केवल तीन दिन ही चलेगी। बारिश के सीजन के दौरान मुंबई और गोवा को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सीएसएमटी (मुंबई) से रवाना होगी। यह ट्रेन सीएसएमटी से सुबह 5.23 बजे रवाना होगी और 10 घंटे बाद दोपहर 3.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह भी पढ़े-गणेशोत्सव के मौके पर मध्य रेलवे चलाएगी 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें, जानें- रूट और टाइम टेबल
जबकि, वापसी यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेन दोपहर 12.20 बजे मडगांव (गोवा) से रवाना होगी और रात 10.25 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। मडगांव के दौरान यह ट्रेन मडगांव से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
मॉनसून के बाद 8 कोच वाली इस ट्रेन में 11 स्टॉप होंगे और मुंबई-गोवा की दूरी तय करने में 7 घंटा 50 मिनट लगेंगे। वर्तमान में सबसे तेज़ ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को समान दूरी तय करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है। चूंकि तेजस एक्सप्रेस की तुलना में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन की गति अधिक है और इससे समय की बचत होगी।
मालूम हो कि मुंबई-गोवा वाया कोंकण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन जल्द एक या दो दिन में आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट- www.irctc.co.in व स्टेशन पर टिकट बुकिंग केंद्र से रिजर्वेशन कराया जा सकेगा।
मुंबई और गोवा के बीच सरपट दौड़ेगी वंदे भारत, जानें टाइमिंग-
Published on:
25 Jun 2023 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
