सुकमा

Anti-Naxal Operation: सुकमा में 2 इनामी समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, इन वारदातों में थे शामिल, जानें

Anti-Naxal Operation: सुकमा जिले में चलाए जा रहे सघन नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है।

2 min read
Jul 11, 2025
2 इनामी समेत 6 नक्सली गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Anti-Naxal Operation: सुकमा जिले में चलाए जा रहे सघन नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े दो इनामी नक्सलियों समेत कुल छह नक्सलियों को थाना कोंटा और भेज्जी की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर 2 लाख और दूसरे पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

8 जुलाई को डीआरजी, थाना कोंटा-भेज्जी पुलिस बल और सीआरपीएफ की 218वीं, 219वीं बटालियन की संयुक्त टीम नीलामड़गू और पीलावाया की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। इसी दौरान ग्राम पीलावाया में कुंजाम मुका (1 लाख इनामी) और माड़वी मुया (2 लाख इनामी) को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र बंडा में सुरक्षा बलों पर फायरिंग और वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ निवासी आम नागरिक ताती बुधरा की हत्या में संलिप्त रहे हैं।

ये भी पढ़ें

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दंपति सहित 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 के ऊपर था इनाम

वहीं दूसरी ओर, मुखबिर की सूचना पर ग्राम एटेगट्टा और गोरखा के बीच भेज्जी क्षेत्र में चार संदिग्ध नक्सलियों - माड़वी सुक्का, सोड़ी चंदरू, मुचाकी लखमा और सोड़ी देवा को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े होने और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की साजिश के तहत विस्फोटक सामग्री जंगल में छुपाकर रखने की बात कबूल की।

विस्फोटक बरामद

इनकी निशानदेही पर एक टिफिन बम (3 किलो), 7 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर बिजली वायर और 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए गए। भेज्जी थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

भेजा गया जेल

सभी छह नक्सलियों को 9 जुलाई को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में डीआरजी, जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ की बी जी व यंग प्लाटून और 219वीं बटालियन की आसूचना शाखा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Published on:
11 Jul 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर