
CG Naxal Arrested: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तीन साल से फरार एक नक्सली को पुलिस ने आखिरकर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि यह नक्सली 2021 में ग्राम भेज्जी बस्ती में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। जिसके वजह से पुलिस उससे पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे थे। भेज्जी थाना क्षेत्र के पुलिस ने उससे अब पकड़ लिया है। वही उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने वारंट जारी किया था।
CG Naxal Arrested: गिरफ्तार नक्सली का नाम कट्टम बुच्चा (30 वर्ष) है, जो थाना भेज्जी क्षेत्र के ग्राम चिंतागुफा का निवासी है। इस नक्सली को गिरफ्तार करने के लिए जिला बल थाना भेज्जी, 219 बटालियन सीआरपीएफ, और 207 कोबरा की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस की संयुक्त टीम ग्राम चिन्तागुफा, नागाराम, और भण्डारपदर की ओर रवाना हुई थी।
सर्चिंग के दौरान, चिन्तागुफा और नागाराम के बीच जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस गश्त पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति कट्टम बुच्चा के खिलाफ पहले से ही अपराध दर्ज था और उसके खिलाफ न्यायालय से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
पूछताछ में कट्टम बुच्चा ने कबूल किया कि वह पिछले 6-7 वर्षों से नक्सली जनमिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था और 15 अप्रैल 2021 को भेज्जी बस्ती में अपने नक्सली साथियों के साथ दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद कट्टम बुच्चा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
02 Sept 2024 04:13 pm
Published on:
02 Sept 2024 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
