
सुकमा में तीन हजार रुपए के लिए युवक ने तोड़ा ATM, अलार्म बजते ही हुआ फरार(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कलेक्टर कार्यालय परिसर स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में शनिवार देररात चोरी की नीयत से एक युवक पहुंचा। युवक देवेंद्र यादव को बेंगलूरु जाना था। इसके लिए उसे तीन हजार रुपए की जरुरत थी। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र यादव रात दो बजे के आसपास एटीएम के पास पहुंचा और उसे कुल्हाड़ी से तोड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच एटीएम की सुरक्षा के लिए लगा अलार्म बजने लगा।
अलार्म की सूचना पहले बैँक व फिर वहां से थाना तक पहुंची। पुलिस तत्काल एक्शन में आई व मौके पर पहुंची। यहां पर देवेंद्र एटीएम केबिन में दिखाई दिया। उसकी संदिग्ध हरकत देखकर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। कुछ ही देर में वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि वह रोजगार की तलाश में बेंगलूरु जा रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे। उसे पता चला कि एटीएम में रुपए जमा रहते हैं। इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि अलार्म सिस्टम की वजह से इसकी सूचना बैंक के पास गई, जिसके आधार पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर्रेपाल का निवासी है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सुकमा में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा है।
Updated on:
30 Jun 2025 09:46 am
Published on:
30 Jun 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
