7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सुकमा आईडी ब्लास्ट में ASP शहीद, दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल

CG News: नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस ऑफिसर की गाड़ी को उड़ा दिया है। आईडी ब्लास्ट में कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव शहीद हो गए है।

2 min read
Google source verification

सुकमा

image

Love Sonkar

Jun 09, 2025

The soldiers cried bitterly on the martyrdom of ASP Akash Rao

Photo Patrika

CG News: सुकमा जिले में से नक्सली घटना की खबर सामने आई है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस ऑफिसर की गाड़ी को उड़ा दिया है। आईडी ब्लास्ट में कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव शहीद हो गए है, गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे, ब्लास्ट में कोंटा TI और SDOP घायल हुए है।

यह भी पढ़ें: फर्जी आईडी से मैसेज कर आईटीबीपी के कमांडेंट से 1 लाख से अधिक की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा

पुलिस ने बताया, कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर नए कैंप की स्थापना कर लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने शहीद ही गए। घायल अवस्था में कोंटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिए।

अतिरिक्त एसपी आकाश क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे। ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके।

पोकलैंड में लगी आग देखने गए थे ASP

बता दे यह घटना कोंटा से तीन किलोमीटर दूर की है। यहाँ गिट्टी खदान में जहाँ नक्सलियों ने पोकलैंड मे आग लगा दी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद ASP, TI को लेकर गए थे तभी ब्लास्ट हुआ। बीती रात नक्सलियों द्वारा खदान में आगजनी की घटना की जांच करने पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे। खदान में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था। इसी घटना की तफ्तीश के दौरान नक्सलियों ने पहले से प्लांट की गई आईईडी से हमला कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। कोंटा से गाड़ी मे पहुंचे थे अफसर, बाद मे गाडी छोड़कर गिट्टी की खदान की ओर पैदल जा रहे थे तभी अचानक ब्लास्ट हुआ | सामने चलने के कारण ASP को गंभीर चोट आई और ASP के दोनों पैर उड़ गए तथा SDOP व TI घायल हों गए |