
मतदान केंद्र में चुनाव प्रक्रिया पर बारिक नजर रखेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
सुकमा। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 65 माइक्रो ऑब्जर्वर्स शामिल हुए। सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार और कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस द्वारा आब्जर्वर्स को उनकी भूमिका समझाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के संबंध में टिप्स भी दिए।
प्रशिक्षण में सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि मतदान स्थलों के सभी गतिविधियों पर निगाह रखने का दायित्व माइक्रो ऑब्जर्वर्स का होता है। वे सीधे प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक देंगे। उन्हें 18 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। वे पोङ्क्षलग पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्हें पोङ्क्षलग बूथ में रैम्प, पानी, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी देनी होती है।
मॉकपोल माइक्रो ऑब्जर्वर्स की उपस्थिति में होना अनिवार्य है। मॉकपोल के समय मतदान अभिकर्ता मौजूद है कि नहीं इसकी रिपोर्ट भी माइक्रो ऑब्जर्वर्स देंगे। साथ ही मतदाता रजिस्टर के बारे में बताया गया। मतदाता रजिस्टर 17क में पहचान, दस्तावेजों की विशिष्टता सावधानी पूर्वक भरी जा रही है कि इसकी भी रिपोर्ट माइक्रो ऑब्जर्वर्स देंगे। मतदान की गोपनियता सुनिश्चित करने के लिए मतदान कोष्ठ उपयुक्त ढंग से बनाया गया है अथवा नहीं, यह जानकारी भी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने रिपोर्ट में सौपेंगे। प्रशिक्षण में दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रेङ्क्षनग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा, आरओ श्रीकांत कोराम सहित अन्य उपस्थित थे।
Published on:
31 Oct 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
