22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: नक्सलगढ़ में वोट से दहशतगर्दी पर चोट, लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान

CG Election 2023: जिले के कोन्टा विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराया।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: नक्सलगढ़ में वोट से दहशतगर्दी पर चोट

CG Election 2023: नक्सलगढ़ में वोट से दहशतगर्दी पर चोट

सुकमा। CG Election 2023: जिले के कोन्टा विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराया। वहीं सुकमा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में बढ़-चढक़र मतदाताओं ने अपनी मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाएं एवं युवा वर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। लंबी लाइन में खड़े रहकर मतदाताओं का जोश बरकरार रहा और मताधिकार का उपयंोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया।

सुकमा जिले की कोन्टा विधानसभा में शाम 5:00 बजे तक 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं अंदरूनी इलाके पहुंच बिन क्षेत्र से आंकड़े नहीं आ पाए थे जिसकी कारण से यह प्रतिशत बढ़ाने की संभावना है। वहीं सुरक्षा के लिए 24000 से अधिक जवान की तैनाती की गई थी साथ ही लगातार सुरक्षा बल के माध्यम से हर क्षेत्र पर निगरानी के साथ साथ ड्रोन से भी चुनाव के ऊपर नजर रखी जा रही थी।

यह भी पढ़े: CG Train news: ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार, छठ पूजा तक नहीं मिलेगी कन्फर्म सीट

जिले के कोन्टा विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराया। वहीं सुकमा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में बढ़-चढक़र मतदाताओं ने अपनी मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाएं एवं युवा वर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। लंबी लाइन में खड़े रहकर मतदाताओं का जोश बरकरार रहा और मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया। सुकमा जिले की कोन्टा विधानसभा में शाम 5:00 बजे तक 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं अंदरूनी इलाके पहुंच बिन क्षेत्र से आंकड़े नहीं आ पाए थे जिसकी कारण से यह प्रतिशत बढ़ाने की संभावना है। वहीं सुरक्षा के लिए 24000 से अधिक जवान की तैनाती की गई थी साथ ही लगातार सुरक्षा बल के माध्यम से हर क्षेत्र पर निगरानी के साथ साथ ड्रोन से भी चुनाव के ऊपर नजर रखी जा रही थी।

मतदान दिवस के अवसर पर जिले के मतदाता स्वस्फूर्त मतदान करने मतदान केन्द्रों में पहुंचे। मतदाताओं में मतदान करने के लिए उत्साह देखा गया। युवा और महिला ने मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं पर वरिष्ठ और बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। वे उत्साह से वोट डालने मतदान केन्द्र तक पहुंचे। आज प्रात: से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतार मतदान केन्द्रों पर देखी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस और पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने भी अपने निर्धारित मतदान केन्द्र मे मतदान किया। कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा में कंट्रोल रूम में पहुंचकर स्थिति का जाय•ाा लिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा, संयुक्त कलेक्ट डीसी बंजारे, आरओ श्रीकांत कोराम, एआरओ अजय मोडियम, एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : दूसरे चरण के मतदान में 958 प्रत्याशी, क्रिमिनल बैक ग्राउंड में महिलाओं के भी नाम शामिल