31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता… 2 लाख के इनामी सहित 2 नक्सली पकड़ाए

CG News: बताया गया कि नक्सलियों ने ग्रामीणों की बैठक बुलाकर पुलिस मुखबिरी के शक में लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
2 लाख के इनामी सहित 2 नक्सली पकड़ाए (Photo- Patrika)

2 लाख के इनामी सहित 2 नक्सली पकड़ाए (Photo- Patrika)

CG News: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में सक्रिय दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पर छत्तीसगढ़ शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2024 में एक ग्रामीण की नृशंस हत्या में शामिल रहा है।

CG News: एरिया डोमिनेशन अभियान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 मई को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला बल, डीआरजी तथा कैंप बेदरे से 165वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम गोंदपल्ली व आसपास के क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया।

इस दौरान ग्राम गोंदपल्ली की घेराबंदी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में पुनेम लिंगा, जो मंडीमरका आरपीसी डीकेएमएस का अध्यक्ष है और उस पर 2 लाख का इनाम घोषित था। दूसरा आरोपी डोडी गंगा, मंडीमरका आरपीसी डीकेएमएस का सदस्य है।

यह भी पढ़ें: CG News: घुसपैठियों पर सख्ती… डिप्टी सीएम शर्मा बोले- नक्सलियों के सेफ जोन पर हो रही कार्रवाई

एक ग्रामीण की हत्या करने का आरोप

CG News: इन दोनों पर 13 सितंबर 2024 को ग्राम गोंदपल्ली में एक ग्रामीण की हत्या करने का आरोप है। बताया गया कि नक्सलियों ने ग्रामीणों की बैठक बुलाकर पुलिस मुखबिरी के शक में लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

इस मामले में थाना जगरगुण्डा में पहले से अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।