10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: जादू टोना के शक में ग्रामीण की दर्दनाक हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

CG News: हत्या के बाद शव को खाट में जंगल ले जाकर जला दिया गया। परिजनों को धमकी दी गई कि यदि वे पुलिस को सूचना देंगे तो उन्हें भी गांव से भगा दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG News: जादू टोना के शक में ग्रामीण की दर्दनाक हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

CG News: सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। जादू टोना करने के संदेह में ग्राम गोडेलगुड़ा में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में ले जाकर जला दिया ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके।

CG News: जादू टोना करने के आरोप में बैठक

पुलिस ने वैज्ञानिक जांच और डिजिटल साक्ष्य संग्रहण के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में 15 अप्रैल को मृतक के पुत्र ने थाना पोलमपल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रामवासियों ने उसके पिता कुहराम आयता पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए एक बैठक की।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

इसके बाद माड़वी राजू, पोडियम लखमा, दिरदो देवा, मड़कम भीमा, दिरदो महेश, माड़वी सोमा, माड़वी देवा, दिरदो हूँगा, माड़वी रामा, माड़वी हड़मा और माड़वी सन्ना ने मिलकर साजिश रची और एक राय होकर उसके घर में घुसकर ईंट, लात-घूंसे से हमला कर कुहराम की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खाट में जंगल ले जाकर जला दिया गया। परिजनों को धमकी दी गई कि यदि वे पुलिस को सूचना देंगे तो उन्हें भी गांव से भगा दिया जाएगा। मामले में थाना पोलमपल्ली में अपराध दर्ज किया गया।

सभी आरोपियों ने जुर्म स्वीकारा

CG News: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने वैज्ञानिक जांच के निर्देश दिए। फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया और राख के रूप में शव के अवशेष बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दोरनापाल भेजा गया। इसी बीच पुलिस टीमों ने गांव में घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जादू टोना के शक में हत्या की और शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।