
CG News: समय सीमा की बैठक में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर जोर देते हुए मितानिनों को आईसी (इंटरवेंटिव कयुनिकेशन) के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम विकासखंड छिंदगढ़ के ग्राम चितलनार में उल्टी, दस्त और डायरिया से हो रही मौतों पर चिंता जताई और पानी के स्रोतों की जांच कराने का आदेश दिया।
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत विकासखंड सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में उचित मूल्य की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों में प्रक्रिया जारी रहेगी, जिससे ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
दूरस्थ और संवेदनशील गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीमों को रात में भी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके लिए ठहरने की सुविधाओं के लिए स्थान चिन्हित करने को कहा गया।
सीईओ जिला पंचायत ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, 19 अक्टूबर से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई है, जिसमें ग्राम तहसील और अनुविभागीय स्तर पर कार्य किया जाएगा।
CG News: कलेक्टर ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो और पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही, नियद नेल्ला नार योजना के तहत 21 गांवों का शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाने का भी आदेश दिया ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द बिजली की सुविधा मिल सके।
Updated on:
27 Oct 2024 05:05 pm
Published on:
16 Oct 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
