29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 9 लाख रुपए का गांजा पकड़ाया… वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

CG News: इस वाहन में 24 पैकेट में भरकर गांजा लाया गया था। इसका वजन 122.370 कि.ग्रा. पाया गया। थाना तोंगपाल में अपराध कायम किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
तोंगपाल में 122 किलोग्राम गांजा पकड़ाया (Photo source- Patrika)

तोंगपाल में 122 किलोग्राम गांजा पकड़ाया (Photo source- Patrika)

CG News: जिला सुकमा के तोंगपाल में बुधवार को एक चार पहिया वाहन में भरकर तस्करी कर ले जाए जोन वाले गांजा को पुलिस ने जब्त किया है। वाहन के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। जब्त गांजा की कीमत नौ लाख रुपए आंकी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबीर सूचना पर नारकोटिक्स जांच नाका लगाया गया था। इसी दौरान सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रिबर वाहन क्रमांक यूपी 37 जेड 2636 में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर ले जाने की जानकारी मिली। यहां पुलिस टीम ने मलकानगिरी से सुकमा होते जगदलपुर की ओर जा रही ट्रिबर वाहन को पकड़ा।

CG News: इस वाहन में 24 पैकेट में भरकर गांजा लाया गया था। इसका वजन 122.370 कि.ग्रा. पाया गया। थाना तोंगपाल में अपराध कायम किया गया है। जब्त गांजा का अनुमानित कीमत 9,78,960 रूपए आंका गया। इसके अलावा आरोपियों के पास से 3,400 रुपए नगद बरामद किया गया। गांजा ले जाते हुए मो० हाशिम निवासी हापुड, नबील खान को जेल भेज दिया गया है।

उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, सउनि. कमलेश कुमार साहू, प्र.आर. धनीराम लहरे, राजेन्द्र राठौर, हरेन्द्र यादव, फागू राम वट्टी, शेखर चुरेन्द्र, बुधराम नाग की महत्वपूर्ण भूमिका थी।