29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF जवानों के राशन लूटने की घटना का बदला इस तरह लिया DRG जवानों ने, इनामी Naxalite को दी मौत की सजा

डीआरजी व नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे चली फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
BSF jawan shoots himself

कांकेर में BSF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मरकर की खुदकुशी, नक्सली सर्चिंग से लौट रहा था कैंप

सुकमा. सुकमा जिले में आज सुबह डीआरजी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए और अपने साथी के शव व सामान को मौके पर ही छोड़ गए। एसपी शलभ सिन्हा ने इस घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार सुबह को मुखबिर से सुचना मिली थी कि मुरलीगुड़ा और अताकल गांव के बीच एक दर्जन से अधिक नक्सलियों के अस्थाई कैंप होने की सूचना मिली थी जिसके तहत डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और वहां जाकर नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलाई।

Read More : सीआरपीएफ का राशन ले जा रहा था ऑटो चालक, नक्सलियों ने राशन लूट ऑटो का कर दिया ये हाल

करीब आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया जिसका शव बरामद कर लिया गया है। जिसकी पहचान वंजम बुधु जनमिलिशिया कमांडर के रूप में हुई बताया जा रहा है कि, इस मृत नक्सली पर १ लाख रूपए का इनाम था। साथ ही मुठभेड़ खत्म होने पर वहां से एक भरमार, दवाईयों का बैग,सर्जिकल सामाग्री व अन्य वस्तुएं जवानों ने बरामद की है। जवानों की टीम शव व सामान को लेकर वापस कैंप ला रही है।

पढि़ए Naxalite घटनाओं से जुड़ी अन्य खबरें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..