
75 साल बाद मिली अंधेरे से आजादी
Elmagunda village gets independence after 75 years: रायपुर/सुकमा। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित एलमागुंडा गांव के ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश सरकार की विकास, विश्वास और सुरक्षा के थीम पर कार्य करते हुए जिला प्रशासन, जिला पुलिस और सीआरपीएफ के कड़े प्रयासों से अब एलमागुंडा गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचीं।
नक्सल प्रभावित एलमागुंडा गांव में जैसे ही बिजली सेवा पहुंची ग्रामीणों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। एलमागुंडा गांव में इसी वर्ष फरवरी में सुरक्षाबलों का कैम्प स्थापित किया गया था। इसके बाद से गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने सीआरपीएफ, जिला पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास शुरू किया गया। अब गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों का विश्वास भी शासन-प्रशासन और सुरक्षाबलों के प्रति बढ़ गया है।
ग्रामीणों बोले- बिजली का सपना हुआ पूरा
Independence Day 2023 एलमागुंडा धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। नक्सली दहशत के कारण यहां के लोग आभाव में जीने के आदी थे। पहले फ़ोर्स का कैंप और अब बिजली की आमद ने ग्रामीणों की उम्मीदें बढ़ा दीं है। एलमागुंडा के ग्रामीण माड़वी देवा ने बताया कि हम लोग काफ़ी समय से गांव में विजली की मांग कर रहे थे लेकिन कई वर्षो के बाद सरकार ने हमारी गुहार सुनी और गांव में बिजली पहुंच गई।
अब हम भी बिजली की रोशनी में रहेंगे। गांव में टीवी भी देख पाएंगे। कक्षा आठवीं के एक छात्र सोमडू ने बताया कि मैं एलमागुंडा के बजाय चिंतलनार में अपनी पढ़ाई कर रहा हूं। यहां बिजली और मोबाइल का नेटवर्क दोनों है मगर मोबाइल चार्ज करने की सुविधा नहीं थी। अब अच्छा हो गया। मेरा छोटा भाई अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा।
संयुक्त प्रयास से आ रहे बेहतर परिणाम
Independence Day 2023: सुकमा जिले के कुछ गांव नक्सल प्रभावित और संवेदनशील हैं। लिहाजा सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा प्रशासन व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीणों से बेहतर संबंध स्थापित करने तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में कैम्प स्थापित करने के साथ ही उन इलाकों में लोगों की बुनियादी जरुरतों को पहुंचाया जा रहा है। एलमागुंडा गांव इस बात का सबूत है जहां आजादी के बाद पहली बार विद्युत सेवा पहुंच पाई है।
Published on:
15 Aug 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
ट्रेंडिंग
