
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना सीमा में सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाने के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण ले रहे हैं। चिन्नागेल्लूर, गुंडम, छुड़वाई, धर्मारम और जीडपल्ली में कैम्प लगने के बाद एक बड़ा इलाका नक्सलियों हाथ से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सली फायरिंग करने लगे। ऐसे में जवानों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में अब भी जवानों की टीमें नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इसमें कुरसम मंगू उर्फ बदरू (तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है, हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रदेश में इस साल 207 से अधिकर नक्सली मारे गए हैं।
Updated on:
01 Dec 2024 11:39 am
Published on:
01 Dec 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
