29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukma Naxal Encounter: भीषण मुठभेड़! जवानों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, मिले कई आधुनिक हथियार

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई है। कोंटा के भेज्जी इलाके में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

2 min read
Google source verification
Sukma Naxli Encounter

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराा गया है। मारे गए नकली के पास से ऑटोमेटिक एसएलआर, एक-47 सहित अन्य भी बरामद किया गया है।

बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के लिए तलाशी अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस मुठभेड़ की जानकारी दी।

ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ आए थे नक्सली

बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम कोरजुगुड़ा, दंतेशपुरम, नागाराम भंडारापदर की और रवाना हुई थी। इस दौरान कोरजुगुड़ा व भंडारापदर जंगल में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ फायरिंग की।

सुरक्षा बल के जवानों ने इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया। मौके से एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर बंदूक सहित अन्य विसफोट सामग्री बरामद किया गया है। वहीं सुरक्षा बल के जवान मुठभेड़ के बाद कैंप लौट रहे है। नक्सली मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हुए थे इसकी सूचना मिलते ही उनका पीछा कर नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद स्थल की सर्चिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े: CG Naxal News: नारायणपुर में महिला नक्सली ने किया सरेंडर, खोखली विचारधारा व शोषण से थी परेशान

Sukma Naxal Encounter: लगातार हो रही गोलीबारी

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के दक्षिण इलाके भेज्जी में नक्सल संगठन के बस्तर डिवीजन के माओवादियों की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान आज शुक्रवार की सुबह भेज्जी के जंगलो में DRG के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ लगातार रुक रुक कर जारी है। इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है। जवानों की लौटने की बात और जानकारी देने बात कही।

हथियार भी बरामद

इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मारे जाने के साथ थी नक्सलियों के पास से इंसास राइफल एक-47 एसएलआर सहित कई अन्य हथियार बरामद हुआ है। वहीं सुरक्षा बल के जवानों के वापस लौट के बाद और भी अपडेट मिलेगा। बता दें कि इससे पूर्व 16 नवंबर को राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था।

संबंधित खबरें

CM साय ने कही ये बात

अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। बस्तर में विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।