Notice to teacher: 16 जून से पूरे राज्य में स्कूल प्रारंभ हो चुके हैं। स्कूलों में अब बच्चे आना प्रारंभ कर दिए हैं। स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। जिला प्रशासन के तत्वाधान में नव प्रवेशित बच्चों को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर, पुस्तक और गणवेश देकर शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा स्कूलों के सफल संचालन के लिए सभी स्कूलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो स्कूलों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
इसी तारतम्य में नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी के द्वारा सोमवार को कोंटा विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। कन्या आवासीय विद्यालय पोलमपल्ली, प्राथमिक शाला जगवाराम, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला पालामड़गु , प्राथमिक शाला कुम्मापारा, प्राथमिक शाला कोलाईगुडा, शासकीय हाई स्कूल पोलमपल्ली, पूर्व माध्यमिक शाला गोरगुंडा, जनपद प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला मिसमा, शासकीय हाई स्कूल पोटा केबिन केरलापाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी मंडावी ने बताया कि सभी स्कूलों में शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित पाए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मिसमा के संकुल समन्वयक एवं कोलाईगुडा में शिक्षक अनुपस्थित थे जिनको स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सन्तोषजनक जवाब नही मिलने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Notice to teacher: प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में उपस्थित बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया। हाईस्कूल में उपस्थित बच्चों को स्कैन के उपरांत पुस्तक का वितरण किया गया। सभी संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन बच्चों को खिलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं पालकों से चर्चा करते हुए नियमित रूप से स्कूल आने एवं पढ़ाई करने कहा गया। साथ ही सभी उपस्थित शिक्षकों को नियमित स्कूल जाकर बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। पालामद्गु एवं जगावरम में युक्क्तियुक्तकरण से पदस्थ शिक्षक उपस्थित पाए गए।
Updated on:
19 Jun 2025 01:32 pm
Published on:
19 Jun 2025 01:31 pm