
Sukma Naxalite Surrender: जिले में सक्रिय एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली पूर्व में नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।
इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की 'नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' और 'नियद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस के बढ़ते प्रभाव और अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैंपों की स्थापना ने आत्मसमर्पण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया। Sukma Naxalite Surrender आत्मसमर्पित करने वाले नक्सली नीलामड़गू आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष माड़वी भीमा, उपाध्यक्ष मड़कम हिड़मा, पालाचलमा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्षा पदाम आयते शामिल हैं।
इन सभी नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह नक्सली विभिन्न गतिवििधियों में शामिल थे, जिसमें पुलिस गश्त की रेकी, बम विस्फोट, मुख्य मार्गों को अवरुद्ध करना, और शासन के खिलाफ नक्सली पर्चे और बैनर लगाना शामिल है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस पहल से नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का अवसर मिलेगा।
Sukma Naxalite Surrender: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में महिला सोड़ी सुक्की पति सोड़ी मासा (अरलमपल्ली पंचायत केएएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रुपए) निवासी अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली, मुचाकी लखमू उर्फ देवा पिता स्व. मुचाकी हिड़मा (बुर्कलंका आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) निवासी बुर्कलंका कोयापारा थाना किस्टाराम एवं महिला कवासी मंगी पिता पोज्जा (सिंघनमडग़ू आरपीसी मिलिशिया डिप्टीकमाण्डर) निवासी छोटेकेड़वाल थाना चिंतागुफा जिला ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
ईनामी महिला नक्सली सोड़ी सुक्की को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में रेंज फिल्ड टीम सुकमा, मुचाकी लखमू उर्फ देवा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा एवं महिला नक्सली कवासी मंगी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का योगदान रहा। Sukma Naxalite Surrender सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जाएंगे।
Published on:
20 Sept 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
