5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: नक्सल प्रभावित इलाकों में NIA की छापेमारी, 4 नक्सली गिरफ्तार, नेता लखमा पर माओवादी होने का आरोप..

CG Naxal News: NIA की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में की छापेमारी की। तलाशी के दौरान नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े 4 माओवादियों की गिरफ्तारी हुई, जो संगठन को रसद सप्लाई के साथ अन्य काम करते थे।

2 min read
Google source verification
CG Naxal News

CG Naxal News: माओवादियों द्वारा 20 मार्च 2023 को मार्ग अवरुद्ध करने मामले में NIA की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में की छापेमारी की। तलाशी के दौरान नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े 4 माओवादी की गिरफ्तारी हुई, जो संगठन को रसद सप्लाई के साथ अन्य काम करते थे। इनके साथ 35 माओवादियों के नाम सामने आए, जिनसे पूछताछ जारी है।

CG Naxal News: नेता लखमा के माओवादी होने का आरोप

CG Naxal News: जांच में ओरछा में लम्बे समय से धरने पर बैठे माड़ बचाओ मंच के (CG Naxal News) नेता लखमा कोर्राम के माओवादी होने का आरोप लगाया गया है। एनआईए की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को मार्च 2023 के सड़क नाकाबंदी मामले के लिए जिम्मेदार सीपीआई (माओवादी) कैडरों और समर्थकों की तलाश में नारायणपुर जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली।

यह भी पढ़ेें: CG Naxal Attack: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को दी बधाई…

कुल 35 आरोपी नामित

घटना से संबंधित मामले में कुल 35 आरोपियों को नामित किया गया है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इंडिया गेट रायनार के पास नारायणपुर-ओरछा मुख्य सड़क को विभिन्न हिस्सों को खोदकर, पेड़ों को काटकर और कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी चट्टानों को छोटे-छोटे टुकड़े करके अवरुद्ध कर दिया था, नाकाबंदी का उद्देश्य पुलिस दलों को मारना और उनके हथियार लूटना था।

लखमा कोर्रम आरोपपत्र माओवादी

मामले में एनआईए की जांच के दौरान कुछ सीपीआई (माओवादी) समर्थकों/ओजीडब्ल्यू के नाम सामने आए थे। उन पर सीपीआई (माओवादी) के अग्रणी संगठन, माड़ बचाओ मंच के सदस्य होने का संदेह है, ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपराध को अंजाम देने में सीपीआई (माओवादी) की सहायता की थी। (CG Naxal News) ओरछा में माड़ बचाओ मंच का नेता लखमा राम उर्फ ​​लखमा कोर्रम इस मामले में आरोपपत्र माओवादी हैं।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को किया ढेर

एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले एक ​घंटे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रही है। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

5 दिन में नक्सलियों ने की 3 ग्रामीणों की हत्या

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में सत्ता बदलने से लगातार नक्सलियों की खबर सामने आ रही है। नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। पांच दिन में 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…