
CG Naxal News: माओवादियों द्वारा 20 मार्च 2023 को मार्ग अवरुद्ध करने मामले में NIA की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में की छापेमारी की। तलाशी के दौरान नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े 4 माओवादी की गिरफ्तारी हुई, जो संगठन को रसद सप्लाई के साथ अन्य काम करते थे। इनके साथ 35 माओवादियों के नाम सामने आए, जिनसे पूछताछ जारी है।
CG Naxal News: जांच में ओरछा में लम्बे समय से धरने पर बैठे माड़ बचाओ मंच के (CG Naxal News) नेता लखमा कोर्राम के माओवादी होने का आरोप लगाया गया है। एनआईए की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को मार्च 2023 के सड़क नाकाबंदी मामले के लिए जिम्मेदार सीपीआई (माओवादी) कैडरों और समर्थकों की तलाश में नारायणपुर जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली।
घटना से संबंधित मामले में कुल 35 आरोपियों को नामित किया गया है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इंडिया गेट रायनार के पास नारायणपुर-ओरछा मुख्य सड़क को विभिन्न हिस्सों को खोदकर, पेड़ों को काटकर और कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी चट्टानों को छोटे-छोटे टुकड़े करके अवरुद्ध कर दिया था, नाकाबंदी का उद्देश्य पुलिस दलों को मारना और उनके हथियार लूटना था।
मामले में एनआईए की जांच के दौरान कुछ सीपीआई (माओवादी) समर्थकों/ओजीडब्ल्यू के नाम सामने आए थे। उन पर सीपीआई (माओवादी) के अग्रणी संगठन, माड़ बचाओ मंच के सदस्य होने का संदेह है, ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपराध को अंजाम देने में सीपीआई (माओवादी) की सहायता की थी। (CG Naxal News) ओरछा में माड़ बचाओ मंच का नेता लखमा राम उर्फ लखमा कोर्रम इस मामले में आरोपपत्र माओवादी हैं।
एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले एक घंटे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रही है। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में सत्ता बदलने से लगातार नक्सलियों की खबर सामने आ रही है। नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। पांच दिन में 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Published on:
04 Sept 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
