
Digital wedding card in SP WhatsApp group, Bank account empty उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में "समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र लंभुआ" के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य शामिल है। ग्रुप में ही जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर के नाम से एक सदस्य ने शादी का कार्ड ग्रुप में पोस्ट किया। जिसमें समाजवादी पार्टी का झंडा डिजाइन किया गया था। शादी का कार्ड देखते ही सपा नेताओं में देखने की उत्सुकता जागी और उन्होंने डाउनलोड कर खोलना शुरू कर दिया।
जैसे ही शादी का कार्ड डाउनलोड कर खोलना शुरू किया। मोबाइल हैक हो गया। जिसमें लिखा था कि शादी की तारीख 25 जुलाई है, शादी में जरूर से जरूर आना। साथ में यह भी लिखा था कि प्यार वह मास्टर की कुंजी है जो खुशी का द्वार खोलती है। हरिकेश यादव निवासी वीसापुर ने बताया कि उनके अकाउंट में 56 हजार थे। डिजिटल शादी का कार्ड खोलते ही 56 हजार बैंक निकलने का मैसेज आ गया। इसी प्रकार हरिहरपुर निवासी नवनीत यादव जो सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हैं के खाते से एक लाख रुपए निकल गये। हरिहरपुर के ही उमेश गौतम के खाते से 54 हजार रुपए, प्रदीप यादव के खाते से 1.25 लाख निकल गए।
मनीष यादव निवासी केनारा गांव ने बताया कि उनके खाते से 74 हजार रुपए निकले हैं। पंचायत सचिव नवनीत शर्मा के खाते से 90 हजार रुपए गायब हो गए। इस संबंध में सभी ने साइबर सेल से शिकायत की है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि एपीके फाइल से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
Published on:
28 Jul 2025 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
