
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया सुल्तानपुर में दलित परिवार पर दबंगों का कहर
यूपी में दबंगों की मनमानी एक बार फिर देखने को मिली है , घटना सुल्तानपुर जिले की है जहां के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया। इस विवाद में जम कर लाठी, डंडे चले।
जानकारी के मुताबिक फिरिहिरी गांव का रहने वाला शिवा अंडे की दुकान लगाता है।आरोप है कि बुधवार को गांव के सूरजभान यादव और विवेक यादव उसकी दुकान पर पहुंचे और उधार अंडा मांगने लगे। शिवा ने उधार देने से मना कर दिया, यह बात दबंगों को नागवार लगी और सभी मिलकर मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं जब मौके पर उपस्थित लोगों ने विरोध किया तब दबंग सूरजभान यादव और विवेक यादव ने फोन से अपने कई साथियों को बुला लिया।
दबंगों ने साथियों संग मिलकर दलित शिवा और उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां धीरज की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी सक्रिय हुई, और दोनों पक्षों पर केस दर्ज की। घटना की जानकारी जब कादीपुर से बीजेपी विधायक राजेश गौतम को हुई तो वे पीड़ित दलित परिवार से मिले और न्याय का भरोसा दिलाया।
Updated on:
04 Jul 2025 10:03 pm
Published on:
04 Jul 2025 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
