
Sultanpur News: सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ की जान बचाने का एक CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें GRP के कॉन्स्टेबल की सतर्कता से अधेड़ की ना सिर्फ जान बची बल्कि जीते जी अधेड़ की जिंदगी अपाहिज होने से बच गई। सीसीटीवी के सामने आने के बाद लोग जीआरपी सिपाही की जमकर सराहना कर रहे हैं।
गेट पर खड़े अधेड़ का पांव फिसला
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज की तरफ से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच रही थी। जीआरपी सिपाही बृजेश कुमार सरोज सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक बोगी के गेट पर खड़े अधेड़ का पांव फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। जिसे देखते ही सिपाही बृजेश दौड़ पड़े। इस दौरान यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया। वहीं, सिपाही ने बहादुरी का परिचय दिखाते हुए यात्री को सकुशल खीच कर बचा लिया।
मनवर-संगम डाउन एक्सप्रेस ट्रेन के आने के समय हुई घटना
जीआरपी इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मनवर-संगम डाउन एक्सप्रेस ट्रेन बीती शाम आई थी। ट्रेन के गेट पर खड़ा 55 वर्षीय यात्री का पैर अचानक फिसल गया। जिस मौके पर मौजूद जीआरपी कांस्टेबल बृजेश कुमार सरोज ने हिम्मत दिखाते हुए बचाया है।
Updated on:
10 May 2023 07:01 pm
Published on:
10 May 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
