23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना सोने का हार नहीं करूंगी ब्याह… सात फेरे से पहले दुल्हन जिद पर अड़ी, लौटी बरात

उत्तर प्रदेश में 23 मई को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शादी के मंडप में बैठी दुल्हन ने एक छोटी-सी मांग पूरी न होने पर विवाह से इनकार कर दिया।

2 min read
Google source verification
Bride news, groom, wedding news, sultanpur news

सुलतानपुर में सोने का हार नहीं लाने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। फोटो: freepic-diller

सुलतानपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन ने शादी के मंडप में सिर्फ इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया ‌कि वर पक्ष की ओर से लाए गए गहनों में सोने का हार नहीं था।

जौनपुर से आई थी बारात

घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव की है। यहां 23 मई को एक युवती की शादी जौनपुर के बनकट लोदी गांव निवासी अभिषेक गौतम के साथ तय थी। पूरी बारात धूमधाम से पहुंची थी। लड़की पक्ष की ओर से स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। रात में द्वारपूजा और बाकी रस्में हुईं। मगर जैसे ही दुल्हन मंडप में पहुंची और वर पक्ष की ओर से लाए गए गहनों को देखा तो माहौल बदल गया।

दुल्हन ने तुरंत सवाल उठाया कि “सोने का हार कहां है?”, और जब जवाब में संतोषजनक बात नहीं मिली तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

पंचायत से लेकर पुलिस तक पहुंचा मामला

दुल्हन के इस फैसले से दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। मौके पर रिश्तेदारों और गांव के बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में देर रात तक पंचायत चलती रही। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन दूल्हन अपने फैसले पर डटी रही। जब कोई हल नहीं निकला, तब दोनों पक्षों ने पुलिस को सूचना दी।

ल्हन की जिद के आगे किसी की एक न चली

कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा की निगरानी में दोनों पक्षों को चौकी लाया गया, जहां घंटों बातचीत और समझौते की कोशिशें हुईं। मगर दुल्हन की जिद के आगे किसी की एक न चली।

यह भी पढ़ें:गर्व का क्षण: भारत बना विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रवि किशन, सांसद

बिना शादी के लौटी बारात

पुलिस की मध्यस्थता के बावजूद जब कोई रास्ता नहीं निकला। इसके बाद लड़के वालों को लौटना पड़ा। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई।