19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलतानपुर में जो कोई नहीं कर सका मेनका गांधी ने कर दिखाया, अब साकार होगा संजय गांधी का सपना

- सुलतानपुर की जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होती नजर आ रही है- भाजपा सांसद मेनका गांधी के प्रयास लाये रंग- अमेठी-सुलतानपुर के बीच नया रेल पथ

3 min read
Google source verification
Maneka Gandhi

सुलतानपुर में जो कोई नहीं कर सका मेनका गांधी ने कर दिखाया, अब साकार होगा संजय गांधी का सपना

सुलतानपुर. जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होती दिखाई देती नजर आ रही है, क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के सार्थक प्रयास और अमेठी की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग से अमेठी औऱ सुलतानपुर के बीच नया रेल पथ बनाया जायेगा। भारत सरकार का रेल मंत्रालय इसकी मंजूरी भी दे चुका है। जल्द ही इसके लिए जरूरी बजट आवंटन कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अमेठी के बीच लंबे अरसे से रेल लाइन बिछाने की योजना प्रस्तावित थी , जिसे जनता पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के समय मांग करती चली आ रही थी । जिसे ध्यान में रख जिले की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने 8 जुलाई को रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस सन्दर्भ में एक पत्र लिखा था। मेनका गांधी का पत्र मिलने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल दोनों जिलों के बीच रेल लाइन बिछाने के सर्वे का कार्य करने के लिए आदेश रेल मंत्रालय के अधिकारियों को जारी कर दिया है। अब जल्द ही दोनों जिलों के बीच सर्वे का काम शुरू हो जायेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि सुलतानपुर-अमेठी के बीच रेल कनेक्शन नहीं है । जबकि शाहगंज जौनपुर से ऊंचाहार रायबरेली के बीच रेल लाइन के प्रस्ताव को 1980 में ही मंजूरी मिल गई थी। सुलतानपुर और अमेठी के बीच भी रेल कनेक्शन इसी रेल लाइन के तहत आता है।

यह भी पढ़ें : राजनैतिक सहयोग नहीं, क्रिमिनल की सफाई में आपका सहयोग चाहिए : मेनका गांधी

34.366 किमी होगी रेल लाइन की लम्बाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रयास एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग से नई रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने मानचित्र भी जारी कर दिया है। यदि मानचित्र को इस रेल लाइन की दूरी का आधार माने तो दोनों जिलों के बीच बिछने वाली रेल लाइन की कुल लम्बाई 34 किमी 366 मीटर होगी ।

Amethi rail route" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/13/maneka_4832697-m.jpg">

34.366 किमी होगी रेल लाइन की लम्बाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रयास एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग से नई रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने मानचित्र भी जारी कर दिया है। यदि मानचित्र को इस रेल लाइन की दूरी का आधार माने तो दोनों जिलों के बीच बिछने वाली रेल लाइन की कुल लम्बाई 34 किमी 366 मीटर होगी ।

अमेठी-सुलतानपुर के बीच बनेंगे तीन रेलवे स्टेशन
सुलतानपुर-अमेठी के बीच बिछने वाली रेल लाइन की कुल लम्बाई 34 किमी 366 मीटर होगी लेकिन, इतनी दूरी के बीच तीन रेलवे स्टेशन बनाये जाएंगे । इन स्टेशनों में पिण्डोरीया (अमेठी) ,हालांकि पिण्डोरीया गांव भी सुलतानपुर जिले के धमौर थाना क्षेत्र में आता है लेकिन, तहसील अमेठी होने के कारण यह गांव अमेठी में ही कहा जाता है । इसके अलावा जिले धम्मोर, तथा दिखौली गांव में स्टेशन बनेगा । बताया जाता है कि पिण्डोरीया और दिखौली में सिर्फ हॉल्ट स्टेशन होगा ,जबकि धम्मोर बड़ा स्टेशन बनाया जायेगा ।

यह भी पढ़ें : वरुण गांधी और खुद को मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने के सवाल पर मेनका ने दिया बड़ा बयान

संजय गांधी का सपना होगा साकार
अमेठी-सुलतानपुर के बीच रेल लाइन बिछाने और दोनों जिलों के लोगों के रेल यात्रा करने का सपना सबसे पहले स्व संजय गांधी ने 1980 में देखा था । संजय गांधी के असमय मौत के बाद जितने भी नेता सुलतानपुर और अमेठी से सांसद विधायक चुने गए ,सबने जनता को सपने तो दिखाए लेकिन , वह सपना केवल सपना बनकर रह गया ,वह सपना कभी हकीकत नहीं बन पाया । अब उनकी पत्नी औऱ जिले की सांसद मेनका गांधी की पहल पर स्व संजय गांधी का देखा सपना हकीकत बनने की तैयारी में है ।