scriptLiquor Shops : यूपी के इन 20 जिलों में आज शाम से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें | liquor shops closed till 19 april evening in 20 disticts | Patrika News

Liquor Shops : यूपी के इन 20 जिलों में आज शाम से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 17, 2021 03:40:07 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP Panchayat Chunav : सुलतानपुर के जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान के 48 घन्टे पहले से ही liquor shops बंद रखने का आदेश दिया जा चुका है

liquor shops closed
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के दूसरे चरण में सुलतानपुर सहित 20 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसे देखते हुए आज 17 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की शाम तक सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। सुलतानपुर के जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान के 48 घन्टे पहले से ही मदिरा की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया जा चुका है। जिले में आज 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से सभी (थोक-फुटकर) शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन भी यही आदेश लागू रहेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब पीकर हंगामा खड़ा करने वालों पर कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने शराब बिक्री पर सिर्फ पाबंदी ही नहीं लगाई है, बल्कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि के साथ पड़ोसी जिलों से आने वाली अवैध शराब की सप्लाई नहीं होने पाये, इसके लिए भी खास इंतजाम किये हैं। जिलाधिकारी (DM Sultanpur) ने बताया कि पड़ोसी जिलों की सीमा से सटे 8 किमी की दूरी तक निगाह रखने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

बाहुबली, दस्यु सुंदरी, मॉडल ही नहीं चार बार के सांसद भी बनना चाहते हैं ‘प्रधान’



चुनाव के बाद भी बंद रहेंगी ये शराब की दुकानें
डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि पड़ोसी जनपद अमेठी में भी 26 अप्रैल को मतदान होगा, इसलिए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से ही शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसी तरह 29 अप्रैल को अम्बेडकरनगर जिले में भी चुनाव है, लिहाजा सीमा से सटे 8 किमी के दायरे में आने वाली सभी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा।
दूसरे चरण में यहां मतदान
यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में 19 अप्रैल को चुनाव होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो