
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Monsoon 2021 heavy rain in Sultanpur- पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। खासकर सुलतानपुर जिले में मानसून का असर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। जनपद में बीते छह दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांव की गलियों से लेकर मेन सड़कों पर कीचड़ और जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। शनिवार को भी दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई जो रुक-रुक कर जारी है। आसमान में घने काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। लगातार बारिश ने मौसम को खुशनुमान बना दिया है। लगातार बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है। किसानों ने धान रोपाई की तैयारियां तेज कर दी हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और पूर्वी हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। अभी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार को सुलतानुपर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जल-भराव की समस्या
बीते छह दिनों की बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। नाले-नालियां चोक होने से और सड़कों व गलियों में गड्ढा होने से जगह-जगह गंदा पानी जमा हो गया है। बस स्टेशन के समीप बढ़ियावीर मोड़ पर बारिश के पहले दिन से जलजमाव है। हल्की बरसात में ही ओम नगर, दरियापुर, निराला नगर, घोसियाना आदि मोहल्लों में पानी जमा हो जाता है।
Published on:
19 Jun 2021 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
