24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price : 2021 में 35वीं बार बढ़े दाम, 104 रुपए में प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल भी शतक के करीब

Petrol Diesel Price in Sultanpur- डीजल-पेट्रोल के रिकॉर्ड तोड़ बढ़ते दामों से मंहगाई अपने उच्चतम स्तर पर कुलांचें मार रही है

2 min read
Google source verification
Petrol Diesel Price today in Sultanpur Uttar Pradesh

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Petrol Diesel Price in Sultanpur- पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं। देश के 14 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल शतक लगा चुका है। सुलतानपुर में भी प्रीमियम पेट्रोल 104 रुपए 03 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि नॉर्मल पेट्रोल 98.60 रुपए प्रति लीटर है वहीं, डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। सोमवार को नॉर्मल पेट्रोल के दामों में 35 पैसे की प्रीमियम पेट्रोल की कीमतों में 1.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ। जनपद में जनवरी 2021 से लेकर अब तक 35 बार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुई है।

बस-ऑटो का भी बढ़ा किराया
डीजल-पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब में आग लगा रही हैं। डीजल-पेट्रोल के रिकॉर्ड तोड़ बढ़ते दामों से मंहगाई अपने उच्चतम स्तर पर कुलांचे मार रही है। आम आदमी महंगाई की मार से जूझ रहा है। इसका सीधा असर परिवहन पर पड़ा है। ट्रेन, बस, ऑटो व अन्य सवारी गाड़ियों का भाड़ा भी तेजी से बढ़ा है। यात्रियों को सौ के बदले डेढ़ सौ रुपये खर्च करना पड़ रहा है। टैम्पो, ऑटोरिक्शा वाले 10 के बजाय 20 रुपए वसूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलें ऑनलाइन अकाउंट, घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं

बेकाबू महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट
ढुलाई खर्च बढ़ने के कारण तकरीबन सारे समान महंगे हो गए हैं। बीते छह महीनों में सब्जियों, खाद्य तेल, दाल, फल, रसोई गैस आदि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महंगाई से सबसे ज्यादा परेशानी गृहणियों को है। उन्हें घरेलू बजट संतुलित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जरूरी सामान में कटौती कर घर के खर्च चल रहे हैं। लोगों को घटी आय के बीच घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। किचन का बजट गड़बड़ा गया है।

बोलीं गृहणियां-
शिक्षिका मंजू सिंह कहती हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दामों आया अप्रत्याशित उछाल से मंहगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते दाल, सरसों का तेल, रिफाइंड आदि खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। सरकार को अविलंब मंहगाई पर कंट्रोल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : बस एक सूचना और आपके बैंक खाते में पहुंच जाएंगे 500 रुपए, ऑफर सिर्फ 31 जुलाई तक

पेशे से चिकित्सक डॉ. किरण अग्रवाल ने कहा कि सरकार महंगाई को किसी भी प्रकार से नियंत्रित नहीं कर पा रही है। तेल के दाम बढ़ने से घरेलू उपयोग के चीजें भी महंगी हो गई हैं।

गृहणी ललिता कहती हैं कि गरीब परिवारों के लिए जरूरी सामान की बढ़ती कीमतें परेशान करने वाली हैं। पहले से ही लोगों के सामने महंगाई मुंह फैलाकर खड़ी है। अब पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें ने आग में घी डालने का काम किया है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक बार जमा करें प्रीमियम, जिंदगी भर 12300 रुपए मिलेगी पेंशन, जानें- सरल पेंशन योजना की पूरी डिटेल