
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में प्रधान डाकघर सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव से खास बातचीत
पत्रिका सुलतानपुर
सुलतानपुर. Post Office National Saving Certificate Scheme. राष्ट्रीय बचत पत्र यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम पोस्ट ऑफिस की बेस्ट सेविंग स्कीम है। वर्तमान में इस योजना में 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है, जो किसी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposite) की ब्याज दर से ज्यादा है। National Saving Certificate योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना में Investment पर आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट का भी लाभ पा सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में पत्रिका संवाददाता राम सुमिरन मिश्र ने प्रधान डाकघर सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव से खास बातचीत की।
हेड पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघरों में एनएससी (National Saving Certificate) अकाउंट न्यूनतम 1000 रुपए से खुलवाया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत किसी भी नाबालिग (न्यूनतम 10 वर्ष) के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। योजना (Investment) का लॉकिंग पीरियड 5 वर्ष है। मतलब आपको यहां कम से कम 5 वर्ष के लिए निवेश करना होगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना की ब्याज दर निर्धारित की जाती है। योजना में ब्याज दर का लाभ भी तभी मिलता है, जब निवेश की गई रकम की अवधि पूरी होती है। डइस स्कीम की खास बात यह है कि इमरजेंसी पड़ने पर आप एक वर्ष बाद कुछ शर्तों के साथ अपनी राशि निकाल सकते हैं।
15 लाख निवेश पर मिलेंगे 21 लाख रुपये
Sultanpur Head Post Office के पोस्टमास्ट ने बताया कि राष्ट्रीय बचत पत्र योजना में मोटा निवेश मोटे मुनाफे का सौदा हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपने एनएससी में 15 लाख रुपए का निवेश किया है तो 6.8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको करीब 21 लाख रुपए (20.85 लाख रुपये) मिलेंगे। योजना में आप अपनी क्षमता के मुताबिक निवेश कर अधिक पैसा कमा सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।
राष्ट्रीय बचत पत्र National Saving Certificate की खास बातें
- कम से कम 1000 रुपए का निवेश, अधिकतम की सीमा नहीं
- सालाना 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं
- ब्याज दर 6.8 फीसदी सालाना, हर तिमाही में ब्याज दर तय होती है
- एनएससी में कम के कम 5 वर्षों के लिए किया जाता है निवेश
- कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकता है
- 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के नाम भी खुल सकता है खाता
Updated on:
18 May 2021 02:42 pm
Published on:
18 May 2021 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
