
लखनऊ/अमेठी/ सुलतानपुर. बीजेपी नेता व सुल्तानपुर सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय सुल्तापुर दौरे पर पहुंच रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी के भी सांसदीय क्षेत्र के दौरे पर आने की उम्मीद थी। हालांकि वरुण गांधी तो अपने दौरे पर आ रहे हैं लेकिन राहुल गांधी का प्रस्तावित अमेठी दौरा कैंसिल हो गया है। वरुण सुल्तानपुर के दर्जनों गांवों में आयोजित ग्राम चौपाल में शामिल होंगे। इसी के साथ वरुण गांधी 35 सड़कों का लोकार्पण भी करेंगे।
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
वरुण गांधी सुल्तानपुर में बुधवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी के साथ वरुण गांधी 35 सड़कों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही जयसिंहपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलने का भी कार्यक्रम तय है।गणेशगंज शिव मंदिर, बहमरपुर, विनायकपुर, मझली, सरकौड़ा, महाकाल मंदिर कुड़वार, सुरेशनगर, संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल बहुबरा, जूनियर हाईस्कूल अगई, इंटरकालेज देवलपुर, सोहगौली व तिरछे में आयोजित ग्राम चौपालों में शिरकत करेंगे। बुधवार को दूबेपुर क्षेत्र की कई ग्राम चौपाल में भाग लेंगे। इसके अलावा सांसद निधि की 35 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ वे अधिवक्ता सभागार का भूमि पूजन भी करेंगे।
मिशन 2019 का करेंगे शंखनाद
वरुण गांधी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे विकास कार्यों की समीक्षा करने आएंगे लेकिन इसी बहाने वे मिशन 2019 का भी आगाज करेंगे।वरुण किसी को बुरा-भला बोलने से बचते हुए अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों और किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर क्षेत्र की जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों वरुण ने कहा थी कि वे किसी की भलाई-बुराई नहीं बल्कि जनता की लड़ाई लड़ने आए हैं। उनकी राजनीति अलग है।
राहुल गांधी का अमेठी दौरा कैंसिल
राहुल गांधी 14-15 जून को होने वाला अमेठी दौरान कैंसिल हो गया है। कहा जा रहा था किराहुल अमेठी के विकास कार्यों का मुआयना व क्षेत्र की जनता से संवाद करेंगे साथ ही किसान पंचायत में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इफ्तार पार्टी में भी शिरकत करेंगे। राहुल का ये दौरा कई मायनों में अहम माना रहा था। एक तरफ जहां बीजेपी केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर समर्थन के लिए संपर्क अभियान चला रही है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से यूपी में होने वाले हमले की अगुआई राहुल अपने संसदीय क्षेत्र से ही करेंगे। बीजेपी के संपर्क अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने पहले ही अपने ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन की घोषणा कर रखी है।
Published on:
12 Jun 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
