
railway
रेलवे की बंद सुविधा फिर से बहाल। अब ट्रेन यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को वीआईपी ट्रेनों में सफर करने की छूट देने की तैयारियां पूरी कर ली है। यह व्यवस्था एक जून के बाद अलग-अलग तारीखों में बहाल होगी। जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा उपासना एक्सप्रेस, कुम्भ एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों पर लागू किया जा रहा है। कोरोना काल में रूट की प्रमुख ट्रेनों पर जनरल टिकट से यात्रा करने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। कोरोना काल खत्म होने के बाद से रूट की शटल, बेगमपुरा, वाराणसी -सुल्तानपुर पैसेंजर, सुल्तानपुर आनंद विहार, सद्भावना एक्सप्रेस और अयोध्या-प्रयागराज तक की मनवर संगम एक्सप्रेस, अयोध्या -प्रयागराज पैसेंजर पर जनरल टिकट की व्यवस्था लागू है। कोरोना की वजह से ट्रेनों पर रेलवे ने जनरल टिकट यात्रा करना प्रतिबंधित कर दी थी। इस वजह से ट्रेनों से सफर करने के लिए लोगों को रिजर्वेशन कराना पड़ता था।
सुल्तानपुर से प्रतिदिन करीब 28 ट्रेनों का संचालन
इस समय सुल्तानपुर से प्रतिदिन करीब 28 ट्रेनों का संचालन किया जाता है। हाल ही में रेलवे की ओर से रूट की 28 ट्रेनों पर जनरल टिकट से यात्रा करने की सुविधा बहाल करने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है।
एक जून से उपासना डाउन एक्सप्रेस में मिलेगी अनुमति
रेलवे ने एक जून से देहरादून-हावड़ा उपासना डाउन एक्सप्रेस, 12 जून से देहरादून हावड़ा कुंभ डाउन एक्सप्रेस, वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जनरल टिकट से यात्रा करने की सुविधा को बहाल किया गया है। इसके अलावा 14 जून से सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15 जून से दिल्ली मालदा टाउन फरक्का डाउन एक्सप्रेस, 16 जून से चंडीगढ़ पाटलिपुत्र डाउन एक्सप्रेस, 17 जून से आनंद विहार रक्सौल सद्भावना डाउन एक्सप्रेस, 18 जून से नई दिल्ली श्रमजीवी डाउन एक्सप्रेस, 19 जून से आनंद विहार गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस, 23 जून से श्री वैष्णो देवी कटरा गाजीपुर एक्सप्रेस और आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस पर जनरल टिकट से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
30 जून से हिमगिरी सुपरफास्ट के लिए मिलेगा जनरल टिकट
30 जून से जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जनरल टिकट मिलने लगेगा। दो जुलाई से वाराणसी-अहमदाबाद, 6 जुलाई से सुल्तानपुर अहमदाबाद और इस रूट पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों पर यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा मिलने लगेगी।
रेलवे का राजस्व बढ़ेंगे
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव का कहना है कि, ट्रेनों पर जनरल टिकट की यह व्यवस्था लागू होने से यात्रियों की संख्या और रेलवे के राजस्व दोनों में वृद्धि होगी।
Published on:
01 May 2022 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
