5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultanpur News: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जयसिंहपुर के एसडीएम को किया सस्पेंड, 11 दिन पहले पेशकार हुआ था गिरफ्तार

Sultanpur News: योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर के एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है। तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने 11 दिन पहले एसडीएम के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Sultanpur News

एसडीएम के पेशकार को गिरफ्तार करके ले जाती है एंटी करप्शन टीम

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर के एसडीम संतोष कुमार ओझा को शासन ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। बीते 2 दिसंबर को एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर से 5 हजार की रिश्वत लेते रंग के हाथों गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने पेशकार के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

Sultanpur News: योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के एसडीएम को शासन ने निलंबित कर दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप बच गया है। बीते 2 दिसंबर को एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल को तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। टीम ने पेशकार के खिलाफ गोसाईगंज थाने में केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया था। एसडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला ने एसडीएम के निलंबन की पुष्टि की है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना का कहना है कि शासन स्तर से निलंबित किया गया है। एसडीएम पर जो आरोप लगे हैं। उसकी भी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:Agra News: रंगबाज युवक ने पान की दुकान से भीड़ हटाने के लिए ताबड़तोड़ किए फायर, भीड़ भागी तो मजे से खाया पान, चढ़ा पुलिस के हत्थे

घूसखोरी कांड को लेकर एसडीएम को किया गया सस्पेंड

बीते 2 दिसंबर को तहसील परिसर से एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर से गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर एसडीएम को सस्पेंड किया गया है। क्योंकि यह मामला उनके तहसील परिसर से जुड़ा था।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग