7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultanpur: जिस पिता ने कंधे पर बैठाकर दुनिया दिखाई, बेटे ने उसी की ईट से कूचकर कर दी हत्या, बचाने दौड़ी बहन को भी किया घायल

Sultanpur news: सुल्तानपुर जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिस पिता ने बेटे को बड़े प्यार से पाला था। कंधे पर बैठाकर घुमाया था। उस कलयुगी बेटे ने ईट से कूचकर कर पिता की हत्या कर दी। बचाने दौड़ी बहन को भी ईट मार कर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हर कोई बेटे के इस करतूत की निंदा कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sultanpur News

सुल्तानपुर कोतवाली देहात

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले में एक दिल को दहला देने वाली व रिश्ते को संसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिस पिता ने बेटे को बड़े ही प्यार से पाला था। वही बेटा बाप का कातिल बन गया। पिता को बचाने दौड़ी बहन को भी उसने नहीं बख्सा ईट से मार कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना इलाके के केनौरा गांव में रविवार की रात श्रवण वर्मा नाम के युवक ने मामूली विवाद में अपने ही पिता हृदय राम वर्मा की बेदर्दी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा। इसी दौरान नशेड़ी बेटा ने आपा खो दिया। और पास पड़ी ईंट से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल हृदय राम को परिजन तुरंत सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा है। मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी बेटे श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत 22 घायल पंजाब से मजदूरी कर लौट रहे थे लोग

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस्सलाम के मुताबिक श्रवण लंबे समय से नशे का आदी था। जो घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। मामले में गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग