1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले भर में हो रहा मीठे ज़हर का कारोबार, शिकायतों पर प्रशासन ने की छापेमारी

पूरे जिले में मिठाई के नाम पर जहर बेचने का कारोबार हो रहा है  

2 min read
Google source verification
sultanpur

sultanpur

सुलतानपुर. पूरे जिले में मिठाई के नाम पर जहर बेचने का कारोबार हो रहा है। विभाग इन नकली मिठाई बेचने वालों से हर माह मोटी रकम वसूल करता है। बताते हैं कि इन्हीं नामचीन दुकानों से खरीदी गई मिठाई खाने से एक अधिकारी को इलाज करना पड़ा था ।इसी अधिकारी की डांट के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई।


त्यहार नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं । जिसके चलते खाद्य महकमे को भी काम मिल जाया करता है और होटलों मिठाई की दूकानों तथा खोया मण्डी में खोया विक्रेताओं के यहां छापा मारकर उनके विरूद्ध अभियान चलाया जाता है । खाद्य विभाग की इन कार्रवाई में ज्यादातर छोटी मछलियां ही फंसा करती हैं। बड़ी मछलियां अपने प्रभाव व रूतबे का प्रयोग कर बच चाया करती हैं । लेकिन सदर एसडीएम प्रमोद पाण्डेय से निर्देश पाकर खाद्य महकमे की टीम ने नगर के सबसे प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान पर छापा मारा ।खाद्य महकमे के छापेमारी की जद में आये प्रतिष्ठान के मालिक संघ परिवार से ताल्लुकात रखते हैं इस कारण खाद्य महकमे की टीम रेस्टोरेंट पर छापेमारी से परहेज कर रही थी।

आखिर एसडीएम सदर की फटकार के बाद खाद्य महकमे की टीम को इस प्रतिष्ठित होटल पर छापेमारी करनी पड़ी। बताया जाता है कि कुछ महीनों पूर्व भी एसडीएम सदर के निर्देश पर न चाहते हुए भी खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था और मिठाई में कीड़े मिलने के आरोप लगे थे। उस छापेमारी एवं जांच के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी । एक्शन के नाम पर कुछ मझोले किस्म के अन्य होटलों पर कार्रवाई कर महकमे ने अपनी पीठ खुद ही थपथपा ली थी।

अब देखना यह है कि सुस्त पड़े खाद्य महकमे द्वारा एसडीएम के निर्देश पर नगर के सबसे प्रतिष्ठित अवन्तिका रेस्टोरेंट पर की गयी छापेमारी में क्या कार्रवाई होती है ….? होली त्यौहार पर मिलावटखोरी की गम्भीरता को देखते हुए सदर एसडीएम प्रमोद कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर के गया प्रसाद, प्रेमदीप, अवन्तिका छप्पनभोग सहित दर्जनों दुकानों पर छापेमारी करते हुए मिठाइयों के नमूने लिए गए तथा खराब पड़े पनीर , खोये व मिठाइयों को नष्ट कराया गया। इस छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया । अवन्तिका के मालिक ने व्यापारी नेता रवीन्द्र तिवारी को बुलाकर एसडीएम पर दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी नेता का कोई दांव काम न आया ।