7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता और भाई के हत्यारे ने 72 घंटे में ही खुद को भी गोली से उड़ाया, गांव में भारी फोर्स तैनात

भूमि विवाद में रविवार को पिता व बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी ने मंगलवार शाम घर पहुंचकर खुद को गोली मार ली। कनपटी पर पिस्टल सटाकर आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

सुल्तानपुर में रविवार को भूमि विवाद के चलते अपने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी अजय यादव ने मंगलवार को घर में ही पुलिस से घिरने पर खुद ही कनपटी पर अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घायलावस्था में पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। पिता काशी राम और भाई सत्य प्रकाश की हत्या करने वाले अजय यादव की पुलिस करीब 72 घंटे से तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी रंजिश ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव

पुलिस से घिरता देख डबल मर्डर के आरोपी ने खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक पुलिस गांव में मौजूद था इस दौरान अभियुक्त घर के अंदर ही था। पुलिस से घिरता देख खुद ही कनपटी पर पिस्टल से फायर कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को मेडिकल कॉलेज भेजते हुए जांच पड़ताल में जुटी है। नगर कोतवाल धीरज ने बताया कि अजय यादव को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। चूंकि मृतक ही मुख्य आरोपी था, हो सकता है कि उसने पछतावे में जान दे दी हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग