8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वेलरी दुकान से चोरों ने 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर किए पार, सीसीटीवी भी फोड़ा लेकिन खराब निकली किस्मत

Crime news: प्रतापपुर मुख्य बाजार में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, ज्वेलर्स दुकान के सामने स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

2 min read
Google source verification
Crime news

Theft in Prakash Jewelery shop

प्रतापपुर. Crime news: दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें पकड़े जाने का भी भय नहीं है। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में शुक्रवार की रात ज्वेलरी दुकान में चोरों ने धावा बोला। उन्होंने पहले तो दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, फिर करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। चोरों की किस्मत खराब निकली कि जाते-जाते उनकी तस्वीर ज्वेलरी दुकान के सामने स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।


प्रतापपुर निवासी नंदलाल सोनी की घर के सामने वाले हिस्से में प्रकाश ज्वेलर्स व बर्तन की दुकान है। शुक्रवार की रात संचालक दुकान बंद कर घर में सोने चला गया था। सुबह नगर में घूमने निकले लोगों ने जब दुकान के शटर का कुछ हिस्सा ऊपर उठा देखा तो संचालक को सूचना दी।

खबर मिलते ही दुकान संचालक तत्काल घर से बाहर निकला। जब वह शटर उठाकर दुकान के भीतर गया तो वहां का नजारा हैरान करने वाला था। कांच के काउंटर टूटे हुए थे, सीसीटीवी कैमरा भी फूटा था।

जब उसने काउंटर व आलमारी में रखे जेवरों की जांच की तो करीब 10 लाख रुपए के जेवर गायब थे। इसकी सूचना दुकान संचालक ने प्रतापपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग किसान से 45 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हुए बाइक सवार 2 युवक, बैंक से निकाले थे रुपए


सीसीटीवी में कैद हुए 4 चोर
पुलिस ने जब प्रकाश ज्वेलर्स के सामने स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देर रात झोला लिए हुए 4 युवक दुकान से बाहर निकलते दिखाई दिए। हालांकि उनका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है।

इधर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बीच शहर के दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग