
Bike accident
सूरजपुर. पे्रमनगर से कांग्रेस विधायक की शिवपुर स्थित नर्सरी के पास बुधवार की रात 2 बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए।
हादसा इतना जबरस्त था कि युवकों का सिर एक-दूसरे से टकरा गया। घायलों को सूरजपुर अस्पताल लाया गया। यहां से एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए रायपुर जबकि 2 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
सूरजपुर जिले के रामानुजगनगर थानांतर्गत ग्राम कौशलपुर निवासी कृष्णा सिंह पिता धन सिंह 20 वर्ष, दीपक पैंकरा 22 वर्ष तथा बंटी उर्फ विवेक मुस्कान 23 वर्ष बुधवार को पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 16 सीजे-2934 से सूरजपुर आए थे।
यहां से लौटने के दौरान रात करीब 8 बजे वे पे्रमनगर विधायक खेलसाय सिंह की नर्सरी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही डिस्कवर बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे-6337 से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। डिस्कवर में ग्राम मदनेश्वरपुर निवासी राजलाल बरगाह पिता महेंद्र 19 वर्ष, सूरज राजवाड़े 22 वर्ष तथा दोदला राजवाड़े 22 वर्ष सवार थे।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक में सवार युवकों का सिर एक-दूसरे से टकरा गया और वे सड़क पर गिरकर काफी दूर तक घिसटते रहे। हादसे में पल्सर सवार कृष्णा सिंह व डिस्कवर सवार राजलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहां से गुजर रहे लोगों व रामानुजनगर पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल सूरजपुर अस्पताल भिजवाया गया। यहां से बंटी उर्फ विवेक की नाजुक हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया, जबकि 2 घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
मजदूरी करने के बाद गए थे श्रीनगर
डिस्कवर सवार तीनों युवक ग्राम नारायणपुर में मजदूरी करने के बाद श्रीनगर गए थे। वहां से लौटने के दौरान रास्ते में तीनों हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में थे।
3-3 युवक थे सवार
रात में हुए हादसे में दोनों बाइक में 3-3 युवक सवार थे। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में अक्सर देखने में आता है कि एक बाइक पर 3-3 लोग सवार होकर वाहन दौड़ाते नजर आते हैं।
ऐसा नहीं है कि इन पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है। कभी-कभार पाइंट लगा जांच कर खानापूर्ति कर ली जाती है। ऐसे में युवा तेज बाइक पर रफ्तार व 3 लोग सवार होकर फर्राटा भरते हैं।
Published on:
13 Sept 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
