
Pickup accident
सूरजपुर. मुंडन संस्कार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रविवार की शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे का सबसे दुखल पहलू यह रहा कि जिस 3 वर्षीय मासूम बेटी का मुंडन कराया गया था, उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे में 3 लोगों की मौत हुई। अन्य गंभीर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल व सूरजपुर अस्पता में चल रहा है। घटना से पीडि़त परिवार में शोक का माहौल है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिला के बैढऩ थानांतर्गत ग्राम तीरा निवासी करीब 25 की संख्या में श्रद्धालु रविवार को माता कुदरगढ़ी धाम आए थे। यहां 3 वर्षीय अन्नू वैश्य पिता अर्जुन वैश्य का मुंडन संस्कार किया गया। शाम को सभी पिकअप में सवार हेाकर घर लौट रहे थे।
पिकअप कुदरगढ़-ओडग़ी मार्ग पर हर्रयी नदी मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद पिकअप में सवार सभी सड़क किनारे जा गिरे। हादसे में 60 वर्षीय श्रद्धालु रामाधार नाइक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनमें से मासूम अन्नू, संपतिया देवी व गुलरी वैश्य पति रामसिंह वैश्य भी घायल थे। सभी को ओडग़ी अस्पताल में ले जाया गया। यहां से 10 की गंभीर स्थिति को देखते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान रात में मासूम अन्नू व महिला गुलरी वैश्य की भी मौत हो गई। इससे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई।
मातम में बदलीं खुशियां
सड़क हादसे में मासूम अन्नू समेत 3 की मौत से मुंडन संस्कार की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर अन्य गंभीर घायलों में 3 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
29 Oct 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
