17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 1 की मौत, 10 घायल

कुदरगढ-ओडग़ी मार्ग पर को हुआ हादसा, एक महिला की स्थिति गंभीर, भेजा गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल

less than 1 minute read
Google source verification
Pickup accident

Pickup accident

सूरजपुर. मध्य प्रदेश के बैढऩ क्षेत्र से पिकअप में भरकर 2 दर्जन रविवार को महिला-पुरुष श्रद्धालु सूरजपुर स्थित माता कुदरगढ़ी के दर्शन करने आए थे। यहां से सभी शाम को वापस लौट रहे थे। पिकअप कुदरगढ-ओडग़ी मार्ग पर स्थित हर्रयी नदी मोड़ के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को ओडग़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से घायल एक महिला समेत 10 की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।


मध्य प्रदेश के सीधी जिला के बैढऩ थानांतर्गत ग्राम तीरा निवासी करीब 25 की संख्या में श्रद्धालु माता कुदरगढ़ी के दर्शन करने पिकअप से आए थे। माता की पूजा करने के बाद सभी शाम करीब 5 बजे वापस लौट रहे थे। पिकअप हर्रयी नदी मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद पिकअप में सवार सभी सड़क किनारे जा गिरे। हादसे में 60 वर्षीय श्रद्धालु रामाधार नाइक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।


10 भेजे गए मेडिकल कॉलेज अस्पताल
सूचना पर संजीवनी 108 की मदद से सभी घायलों को ओडग़ी अस्पताल में में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल महिला संपतिया देवी समेत 10 को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। मामूली रूप से घायल अन्य का इलाज ओडग़ी अस्पताल में ही जारी है।