
Fraud in the name of admission in MBBS
जयनगर. Fraud by doctors: सूरजपुर जिला निवासी एक छात्रा को वर्ष 2029 में उत्तरप्रदेश के एक मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 2 डॉक्टरों द्वारा 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टरों ने उसका एडमिशन नहीं कराया तो छात्रा ने रुपए की मांग की। इस पर डॉक्टर रुपए लौटाने की बात कहकर टालमटोल करते रहे। अंतत: छात्रा ने दोनों डॉक्टरों को सबक सिखाने की ठानी। 4 साल बाद छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दोनों चिकित्सकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कलुआ कृष्णपुर निवासी प्रार्थी शेष नारायण शर्मा अपनी पुत्री प्रिया शर्मा का उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज में वर्ष 2019 में एमबीबीएस में एडमिशन कराना चाहता था।
इसके एवज में अंबिकापुर के एक व्यक्ति के माध्यम से दो चिकित्सक उत्तरप्रदेश के डॉ. अभिनव शर्मा व डॉ. यशवंत से संपर्क हुआ। डॉ. अभिनव शर्मा ने एडमिशन के नाम पर 4 अगस्त 2019 को जयनगर रेलवे फाटक के पास आकर छात्रा से 50 हजार रुपए नगद ले लिए।
इसके पश्चात प्रार्थी ने लखनऊ जाकर आरोपी चिकित्सक डॉ. अभिनव शर्मा व डॉ. यशवंत को एडमिशन कराने के एवज में साढ़े चार लाख रुपए नगद दिए। पूरी राशि देने के बाद भी छात्रा का लखनऊ मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हुआ।
वापस नहीं किए रुपए, अपराध दर्ज
बेटी का एडमिशन नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा कई बार आरोपी चिकित्सकों से राशि वापस करने की मांग की गई। इस पर कुछ समय तक तो चिकित्सकों द्वारा राशि वापस करने का झांसा दिया गया, लेकिन बाद में राशि वापस करने से मना कर दिया गया।
तब प्रार्थी ने शुक्रवार को जयनगर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
Published on:
07 Oct 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
