22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरजपुर

लूट सको तो लूट लो! डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ड्रम-बाल्टी लेकर भागे लोग… देखें VIDEO

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा विस्फोट या जनहानि नहीं हुई।

Google source verification

Viral Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा विस्फोट या जनहानि नहीं हुई। जैसे ही लोगों को भनक लगी देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी। कोई प्लास्टिक का ड्रम, तो कोई बाल्टी और बोतल जैसी चीजों में तेल भरकर ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं। टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल भीड़ को हटाकर इलाके को खाली करवाया।