
Young man death in car-bike accident
जयनगर. Car accident: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक- 43 पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने सिलफिली में बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर तक ले गई और सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवसागरपुर निवासी 35 वर्षीय मुन्ना राम पिता गंगाराम बिंझिया सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे गांव के ही उजित राम के साथ सिलफिली मार्केट में सामान लेने बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे 8577 में जा रहा था।
दोनों एनएच 43 पर सिलफिली स्थित आकाशवाणी केंद्र के समीप पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से बिश्रामपुर की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यू 8200 के चालक अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी अंजनी कुमार सिंघल ने उन्हें टक्कर मार दी।
इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार मुन्ना राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उजित राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाइक सवारों को 50 मीटर तक घसीटा
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत की सूचना पर जयनगर थाने से एएसआई वरुण तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व घायल को अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते ले गई।
पुलिस ने बताया कि कार चालक अंजनी सिंघल नयनपुर स्थित विद्या गैस एजेंसी जा रहा था। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
25 Sept 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
