
Young businessman
बिश्रामपुर. ग्राम शिवनंदनपुर में 31 जनवरी 2018 की रात एक घर में घुसे चोर ने पकड़े जाने के बाद नगर के युवा व्यवसायी को हाथापाई के दौरान छत से धक्का दे दिया था। हादसे में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 70 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद सोमवार की सुबह आखिरकार युवा व्यवसायी ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गौरतलब है कि स्थानीय गुरुद्वारा रोड स्थित रमा गैलरी मोबाइल दुकान का संचालक 36 वर्षीय अरूण उर्फ बंटी पिता अशोक गुप्ता के शिवनंदनपुर स्थित निवास में 31 जनवरी की रात इतवारी बाजार निवासी मनु सिंह चोरी की नियत से घुसा था। इसी दौरान घरवालों की नींद खुल गई।
घरवाले जागे तो चोर भागने लगा जिसे अरूण ने दौड़ाकर पकडऩे का प्रयास किया, इस पर दोनों हाथापाई करते हुए छत पर चले गए। यहां चोर ने अरूण को छत से धक्का दे दिया और खुद नीचे कूदकर फरार हो गया। नीचे गिरने से अरूण को गंभीर चोट आई। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपी मनु सिंह को धारा 380 व 458 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इधर 70 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद सोमवार की सुबह लगभग 6.30 बजे युवा व्यवसायी ने दम तोड़ दिया। युवा व्यवसायी काफी मिलनसार था, उसके निधन से नगर में भी शोक का माहौल है।
परिजन भी सदमे में हैं। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। व्यवसायी का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। वहीं इस मामले में बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 460भी जोड़ी जाएगी। इस धारा में भी दोष सिद्धि पर आजीवन कारावास का प्रावधान है।
Published on:
10 Apr 2018 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
