
प्रतापपुर. CG elephants panic: वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। पिछले 11 दिनों से प्रतापपुर क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव में एक दंतैल हाथी द्वारा फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शनिवार की सुबह दंतैल हाथी टुकुडांड़ सर्किल के मसगा जंगल में मुख्य मार्ग में विचरण करता रहा। इसे देखते हुए एहतियातन मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर ग्रामीणों को आने-जाने से रोक दिया गया है। वहीं धरमपुर के गौरा स्कूल के बच्चों ने हाथी के डर (CG elephants panic) से स्कूल जाना छोड़ दिया है। हालांकि वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुई है।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के टुकुडांड सर्किल व धरमपुर सर्किल के 2 दर्जन से अधिक गांवों में हाथियों की दहशत से लोग परेशान हैं। कई जगहों पर स्कूली क्षेत्र में भी एक दंतैल हाथी दिनदहाड़े निकल जा रहा है।
इससे स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल (CG elephants panic) है। क्षेत्र में हाथी की समस्या को लेकर विभाग भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वन विभाग के कई आला अधिकारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते है। कई सरकारें बदल गईं, लेकिन प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों की समस्या जस बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि धरमपुर सर्किल के गौरा गांव स्थित स्कूल के आस-पास आए दिन दंतैल हाथी घूमता रहता है। इससे छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक भी दहशत में हैं। हाथी के भय से वहां के छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।
Published on:
06 Jul 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
