29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG latest murder: महिला ने कहा- तुम दोनों दिनभर घूमते रहते हो, कुछ काम क्यों नहीं करते, तो पीट-पीट कर मार डाला

CG latest murder: सोसायटी से राशन लेकर लौटन के दौरान दोनों युवकों ने महिला की कर दी थी बेदम पिटाई, अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत, आरोपियों को भेजा गया जेल

2 min read
Google source verification
CG latest murder

भैयाथान. CG latest murder: सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम कुर्रीडीह में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल महिला ने दोनों आरोपियों से कहा था कि तुम लोग कोई काम क्यों नहीं करते, दिन भर घूमते रहते हो। बस इसी बात पर नाराज होकर आरोपियों ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम (CG latest murder) तोड़ दिया।

सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्रीडीह निवासी बालो बाई पति सकुल 22 अगस्त को राशन लेने सोसायटी (CG latest murder) गई थी। यहां से वापस घर आने के दौरान रास्ते में उसे सुरेश सिंह उर्फ छोला व बालसाय मिल गए। महिला ने उन्हें कुछ दिनों पूर्व कहा था कि तुम लोग कुछ काम क्यों नहीं करते, दिन भर घूमते रहते हो।

इस बात से वे नाराज थे। इसी रंजिशवश उन्होंने डंडे से महिला की पिटाई (CG latest murder) कर दी। इससे महिला को गंभीर चोटें आईं। मामले में महिला की ही रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 126, 127, 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपी फरार थे।

यह भी पढ़ें: Girl’s commits suicide: 2 युवतियों ने लगाई फांसी, एक की 3 दिन बाद सूने मकान में मिली लाश, कपड़ों को काट रहे थे चूहे…

CG latest murder: महिला की मौत के बाद आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच घायल महिला बालो बाई की इलाज के दौरान मौत होने पर प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस जोडक़र आरोपियों की तलाश जारी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपी सुरेश सिंह उर्फ छोला पिता दशरथ उम्र 30 वर्ष ग्राम ऊंचडीह व बालसाय पिता नहर साय उम्र 52 वर्ष ग्राम कुर्रीडीहको गिरफ्तार कर लिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी नसीमुद्दीन खान, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, हेमंत सिंह, राकेश सिंह, गोरख रावाड़े, विनोद सिंह, रामदयाल राठिया व वसीम राजा सक्रिय रहे।