3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG minister: महिला बाल विकास मंत्री ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता, किया स्वीकार

CG minister: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर हितग्राही तक पहुंचाने का दिया भरोसा

2 min read
Google source verification
CG minister

बिश्रामपुर. CG minister: महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार से उनके कार्यालय नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने (CG minister) प्रदेश में योजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी उन्हें दी। छत्तीसगढ़ आने का न्यौता स्वीकार कर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही यहां आने की बात कही।


गौरतलब है कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही उन्हें बस्तर के आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ढोकरा कलाकृति भेंटकर उन्हें प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया।

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने के साथ ही दिव्यांगजनों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

केंद्रीय मंत्री (CG minister) ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जनकल्याणी योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने के साथ ही कैबिनेट मंत्री राजवाड़े को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार में सब मिलकर विकसित राष्ट्र बनाने के दिशा में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें: Child delivery at bus stand: बस स्टैंड में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बस से उतरते ही हुई तेज प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने बनाया चादर का घेरा

केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री से भी मिलीं

इससे पूर्व लक्ष्मी राजवाड़े केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भी मुलाकात कर प्रदेश में चल रही योजनाओं से अवगत करा चुकीं हैं। दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार का फायदा दिलाने आश्वस्त किया है।