
Commissioner reached for inquiry
सूरजपुर. सरगुजा संभाग की कमिश्नर जिनेविवा किंडो (Surguja Commissioner) स्थानीय सर्किट हाउस में जिले के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़के को डंडे से मारने और एक युवक को थप्पड़ मारकर (Collector Slaps youth) मोबाइल तोडऩे के मामले में जांच करने पहुची थीं।
यहां उन्होंने पीडि़त नाबालिग व युवक से आधे घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने दोनों का बयान लिया। वहीं पूरे मामले पर सरगुजा कमिश्नर ने मीडिया से दूरी बनाए रखा।
कमिश्नर ने कहा कि पूर्व कलेक्टर द्वारा नाबालिग से मारपीट व दूसरे लड़के को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोडऩे की जांच की जा रही है। जल्द ही राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोडऩे का वीडियो सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था।
उसी दिन एक नाबालिग 13 साल के लड़के ने भी पूर्व कलेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था और नाबालिग के परिजनों ने भी इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दी थी।
प्रशासनिक व पुलिस अमले ने बरसाए थे डंडे
गौरतलब है कि 22 मई को सूरजपुर में लॉकडाउन का पालन कराने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लोगों से काफी सख्ती बरती थी। इस दौरान कलक्टर (Surajpur Collector) ने जहां खुद एक युवक को थप्पड़ मारा था तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया था। वहीं 13 वर्षीय एक नाबालिग की भी डंडे से पिटाई की थी।
इसके अलावा भैयाथान एसडीएम (Bhaiyathan SDM) ने एक युवक को थप्पड़ जड़ा था तथा टीआई से उसकी पिटाई कराई थी। इस मामले में कलक्टर का सरकार ने तत्काल ट्रांसफर कर दिया था तो शाम तक एसपी ने टीआई को लाइन अटैच किया था। इस मामले में थप्पड़ मारने के बाद भी एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि थप्पड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था।
Published on:
27 May 2021 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
