9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर ने युवक को थप्पड़ व नाबालिग को मारा था डंडा, सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने कमिश्नर ने की पूछताछ

Collector slaps youth: सरगुजा संभाग की कमिश्नर जिनेविवा किंडो (Surguja Commissioner) ने सूरजपुर सर्किट हाउस में युवक व नाबालिग का लिया बयान, सरकार (CG Government) को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Surguja Commissioner

Commissioner reached for inquiry

सूरजपुर. सरगुजा संभाग की कमिश्नर जिनेविवा किंडो (Surguja Commissioner) स्थानीय सर्किट हाउस में जिले के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़के को डंडे से मारने और एक युवक को थप्पड़ मारकर (Collector Slaps youth) मोबाइल तोडऩे के मामले में जांच करने पहुची थीं।

यहां उन्होंने पीडि़त नाबालिग व युवक से आधे घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने दोनों का बयान लिया। वहीं पूरे मामले पर सरगुजा कमिश्नर ने मीडिया से दूरी बनाए रखा।

Read More: Video: कलेक्टर ने युवक को जड़ा तमाचा, मोबाइल पटका, शर्मिंदगी महसूस हुई तो व्हाट्सएप गु्रप में मांगी माफी


कमिश्नर ने कहा कि पूर्व कलेक्टर द्वारा नाबालिग से मारपीट व दूसरे लड़के को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोडऩे की जांच की जा रही है। जल्द ही राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोडऩे का वीडियो सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था।

उसी दिन एक नाबालिग 13 साल के लड़के ने भी पूर्व कलेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था और नाबालिग के परिजनों ने भी इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दी थी।

Read More: Video: एसडीएम ने भी युवक को जड़ा थप्पड़ और जबरन कराई उठक-बैठक, वीडियो वायरल, इनकी कब होगी छुट्टी


प्रशासनिक व पुलिस अमले ने बरसाए थे डंडे
गौरतलब है कि 22 मई को सूरजपुर में लॉकडाउन का पालन कराने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लोगों से काफी सख्ती बरती थी। इस दौरान कलक्टर (Surajpur Collector) ने जहां खुद एक युवक को थप्पड़ मारा था तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया था। वहीं 13 वर्षीय एक नाबालिग की भी डंडे से पिटाई की थी।

IMAGE CREDIT: SDM slaps youth

इसके अलावा भैयाथान एसडीएम (Bhaiyathan SDM) ने एक युवक को थप्पड़ जड़ा था तथा टीआई से उसकी पिटाई कराई थी। इस मामले में कलक्टर का सरकार ने तत्काल ट्रांसफर कर दिया था तो शाम तक एसपी ने टीआई को लाइन अटैच किया था। इस मामले में थप्पड़ मारने के बाद भी एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि थप्पड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था।